मकर संक्रांति पर फिर गुलजार होगा राबड़ी आवास : लालू प्रसाद इस दिन देंगे दही-चूड़ा भोज, CM नीतीश को भी न्योता

Edited By:  |
Reported By:
 Lalu on Makar Sankranti  Prasad will give curd-chuda feast on this day  Lalu on Makar Sankranti  Prasad will give curd-chuda feast on this day

PATNA :लंबे अंतराल बाद मकर संक्रांति पर एकबार फिर राबड़ी आवास गुलजार होगा। जी हां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में इस बार राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का बड़ा आयोजन होगा, जहां I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का जुटान होगा। इसके साथ ही कई और खास शख्स मेहमान बनेंगे।


फिर गुलजार होगा राबड़ी आवास

खास बात ये है कि इस बार 14 और 15 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जाएगा। चुनावी साल में I.N.D.I.A गठबंधन की एकजुटता के लिए इस भोज का आयोजन किया जा रहा है। आरजेडी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित रहेंगे।

लालू प्रसाद इस दिन देंगे दही-चूड़ा भोज

दही-चूड़ा भोज के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि लालू यादव के स्वस्थ्य होने पर ‘दही-चूड़ा भोज’ का आयोजन हो रहा है। इस दौरान वह खुद अपनी पार्टी और सहयोगियों को दही परोसते हुए भी नजर आते रहे हैं। फिर से एकबार ये नजारा देखने को मिल सकता है।

वहीं, आरजेडी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की ओर से ‘मकर संक्रांति’ पर ‘चूड़ा-दही भोज’ के आयोजन पर विचार करने के लिए एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य सुभाष यादव, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सारिका पासवान तथा प्रदेश महामंत्री सगंठन सह कार्यालय प्रभारी राजेश यादव शामिल हुए। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि पार्टी की तरफ से इस बार दही-चूड़ा भोज’ का आयोजन किया जाएगा।