लालू के आगे नतमस्तक हुए नीतीश : RCP सिंह ने बोला करारा हमला, कहा- JDU का होगा RJD में विलय
Edited By:
|
Updated :18 Aug, 2022, 05:10 PM(IST)
Reported By:
छपरा : पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह गुरुवार को बिहार भ्रमण के दौरान छपरा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान आरसीपी सिंह ने बिहार में बने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि लालू के आगे नीतीश कुमार शरणम गच्छामि हो गए हैं।
गोपालगंज जाने के क्रम में मशरक पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह से जब सवाल किया गया कि आप बीजेपी में कब जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि राज्य के दौरे पर हूँ कार्यकर्ताओ की इच्छा जानने के बाद फैसला करूंगा कि कहां जाना है। कार्यकर्ताओ के साथ रायशुमारी कर किसी दल में जाने का फैसला लिया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने समर्पण कर दिया है और भविष्य में जदयू के विलय दूसरी पार्टी में हो जायेगा।