भागलपुर में शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ : लाखों कांवरियों अजगैबीनाथ सुल्तानगंज पहुंचे,कांवारियों ने गंगा में लगाई डुबकी


भागलपुर-सावन के तीसरी सोमवारी को भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे कांवारियों की भीड़ उमड़ी. जिला प्रशासन के द्वारा अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएसपी नवनीत कुमार थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा. सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिव भक्तों एवं कांवरियों की भीड़ अजगैबीनाथ धाम में दिखने लगा.
इस मौके लाखों शिव भक्त एवं कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैबीनाथ मंदिर में पहले पूजा अर्चना किया.उसके बाद बाबाधाम रवाना हुआ.चारों ओर हर हर महादेव बोल बम के जयकारों से गूजेमान हो गया. बिहार, झारखंड, नेपाल, छत्तीसगढ़,चास बोकारो सहित अन्य जगहों के कांवरिया सुलतानगंज पहुंचे है. जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम इंतजाम किया गया है.
भागलपुर डीएसपी नवनीत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ सुबह से ही अजगैबीनाथ गंगा घाट, मंदिर परिसर सहित अन्य मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का मोनिटरिंग करते हुए देखे गए, बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हुए देखे जा रहे हैं, मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने भी अजगैबीनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि यह मंदिर में जो बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं उनका मनोकामनाएं यही पूर्ण हो जातें हैं, और यहां का जल बैधनाथ धाम में चढ़ाने पर बाबा भोलेनाथ काफी प्रसन्न होते हैं. भोलेनाथमनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
भागलपुर से डबलू कुमाकी रिपोर्ट