लाख की चूड़ियां बनाना होगा बहुत आसान : मुजफ्फरपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत

Edited By:  |
lakh ki chudiya banan hoga bahut aasan lakh ki chudiya banan hoga bahut aasan

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन ने आत्मनिर्भर आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से लाख से चूड़ियाँ बनाने के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत शुरुआत किया। नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत डेम्हा, बीरपुर व सेन पंचायत गांव से करीब 65 महिलाओ को 5 दिनों तक लगातार विशेषज्ञ के द्वारा काँटी पंप हाउस के करीब ट्रेनिंग दी जाएगी।


संजीव कुमार, सीजीएम, फरक्का एनटीपीसी, के. एम. के. पृष्टि, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी मुजफ्फरपुर, माया सिंह, अध्यक्ष, उदिता लेडीज क्लब एवं सुषमा प्रुष्टी, अध्यक्ष संघमित्रा महिला मंडल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए संजीव कुमार, सीजीएम फरक्का ने कहा, “कौशल और उद्यमिता विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है जो की वाकई काबिल ऐ तारीफ है।

इस अवसर पर बोलते हुए, के. एम. के. पृष्टि, एचओपी कांटी ने समाज में महिलाओं के महत्व और समाज में उनकी भूमिका पर जोर दिया, उन्होंने कहा की महिलाओं को सशक्त करके हम समूचे समाज को सशक्त कर सकते है, यही कारण है कि उनका सशक्तिकरण आवश्यक है। कार्यक्रम में संजीत कुमार, डीजीएम (एचआर), प्रवीण चौधरी, डीजीएम (एचआर) भी मौजूद रहे ।

मौके पर मौजूद निशांत कमल, सीनियर मैनेजर (सीएसआर/एलए/आर) और मिस निष्ठां सिंह, सीएसआर एग्जीक्यूटिव ने बताया की चूड़ियां बनाना बहुत मुश्किल नहीं है और लाख की अधिकांश चूड़ियां बिहार के मुजफ्फरपुर से आती हैं। इन चूड़ियों के लिए एक अच्छा बाजार है और हमारी कोशिश है की और हम घरेलू महिलाओं को प्रशिक्षण दे कर उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करे।