WELCOME : सुरंग में फंसे मजदूर लौटे बिहार,एयरपोर्ट पर मंत्री और परिजनों ने किया स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
Laborers trapped in tunnel return to Bihar, welcomed by minister and family members at airport Laborers trapped in tunnel return to Bihar, welcomed by minister and family members at airport

PATNA:-उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे बिहार के 5 मजदूर सकुशल वापस लौट आयें हैं. पटना एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम के साथ ही परिजनों ने फूल-माला के साथ उनका स्वागत किया.इस दौरान मंत्री,श्रमिक एवं उमके परिजनों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी क्योंकि बिहार के 5 समेत कुल 41 मजदूर कई दिनों तक सुरंग के अंदर जीवन से संघर्ष करके सकुशल वापस बाहर निकले थे.


पटना एयरपोर्ट से सभी मजदूर अपने-अपने घर के लिए बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से रवाना हुए.इन मजदूरों को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए सरकार के अधिकारी भी साथ-साथ गये हैं.एयरपोर्ट पर कशिश न्यूज से बात करते हुए मजदूरों ने सुरंग में अपने जीवन के संघर्ष को साझा किया,वहीं मंत्री सुरेन्द्र राम ने मजूदूरों के सकुशल वापसी पर खुशी जताते हुए सरकार द्वारा इन मजूदरों के लिए किये जा रहे इंतजाम की जानकारी दी.


बताते चले कि बिहार के जो मजदूर आज वापस लौटे हैं .उनमें मुजफ्फरपुर के गिजास गांव के दीपक ,तिलौथू के चंदनपुरा निवासी सुशली विश्वकर्मा समेत अन्य हैं