BJP के लिए खुशखबरी : KURHANI विधानसभा उपचुनाव में BJP को मिली बढत..
Edited By:
|
Updated :08 Dec, 2022, 10:14 AM(IST)
Desk:-कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को शुरूआती बढत मिली है.पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी करीब 2 हजार मतों से आगे है.मिली जानकारी के अऩुसार बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता को 4195 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को करीब 2194 वोट मिले हैं.
वहीं अगले राउंड में बीजेपी प्रत्याशियों की बढ़त लगातर कम कम हो रही है.. दूसरे राउंड में बीजेपी के बढ़त 1567 वोट हुई है जबकि तीसरे राउंड में बीजेपी में बढत 1217 और चौथे राउंड में अंतर करीब 900 मत हो गया है.चौथे राउंड में कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी केदार गुप्ता 15493,जदयू मनोज कुसवाहा 14552,वी आई पी पार्टी नीलाभ -708,ए आई एम आई एम- गुलाम मुर्तजा- 736 मिली है.