बयानबाजी पर BJP आलाकमान ने लिया संज्ञान : मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सांसद अजय निषाद को चुप रहने का निर्देश
Delhi:-बिहार की सत्ताधारी एनडीए के घटक दल बीजेपी और वीआईपी पार्टी के बीच चल रही बायनबाजी थम सकती है क्योंकि इस बयानबाजी को बीजेपी आलाकमान ने गंभीरता से लिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद से विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के साथ ही यूपी चुनाव और सहयोगी मुकेश सहनी के साथ चल रहे बयानबाजी को लेकर चर्चा की और मुकेश सहनी के खिलाफ बयानबाजी रोकने के लिए निर्देश दिया.पार्टी आलाकमान से मिले निर्देश के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के साथ दिल्ली के बिहार निवास में काफी देर तक बातचीत की और पार्टी के निर्देश की जानकारी देते हुए कम से कम तीन दिन तक किसी तरह की बयानबाजी करने से मना किया.
वहीं इस मुलाकात में सांसद अजय निषाद के तेवर मुकेश सहनी के लेकर काफी तल्ख दिखे.अजय निषाद ने किसी भी सूरत में मुजफ्फरपुर की बोचहा विधानसभा मुकेश सहनी की पार्टी को नहीं देने की अपील की.अजय निषाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने मुकेश सहनी को एनडीए में शामिल कर अपने हिस्से की सीट दी और मुकेश सहनी यूपी चुनाव में सीएम योगी और बीजेपी को कमजोर करना चाह रहें हैं।अगर बीजेपी बोचहा सीट मुकेश सहनी को देती है तो पार्टी को इसका नुकशान उठाना पड़ सकता है।वहीं तारकिशोर प्रसाद ने अजय निषाद को स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के अऩुसार किसी भी सूरत में मुकेश सहनी के खिलाफ अभी बयानबाजी नहीं करनी है।
गौरतलब है कि अजय निषाद ने मुकेश सहनी के खिलाफ काफी तल्ख टिपप्णी की थी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें सरकार से बाहर कर जेल भेजने की बात कही थी और बोचहा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के चुनाव लड़ने का दावा किया था.बोचहा सीट मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के विधायक के निधन से खाली हुआ है जहां उपचुनाव होना है.अजय निषाद के आरोप पर मुकेश सहनी ने कहा था कि बीजेपी का शीर्ष नेतृ्त्व उनके निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग पर चर्चा करने के बजाय अपने नेताओं से गाली दिलवा रहें हैं.