बम-बम भोले : बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुईं कृष्णा बम, अजगैबीनाथ धाम से भरा गंगाजल, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Edited By:  |
Reported By:
 Krishna Bam leaves for Baba Baidyanath Dham  Krishna Bam leaves for Baba Baidyanath Dham

BHAGALPUR :सावन माह की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कृष्णा बम सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पहुंची, जहां गंगा स्नान करने के बाद गंगाजल भरकर डाक कावरिया के रूप में पैदल बाबाधाम के लिए रवाना हुई।

माता बम के नाम से मशहूर कृष्णा बम ने बताया कि वह 40 वर्षों तक लगातार सावन के प्रत्येक सोमवार को सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की दूरी 16 से 18 घंटे में तयकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करते आयी हैं। स्वास्थ्य कारणों से पिछले वर्ष वह बाबा को जलाभिषेक नहीं कर पाई थी लेकिन इस वर्ष फिर से वह डाक बम के रूप में बाबा को जलाभिषेक करने जा रही है।

शिव की प्रेरणा से ही 72 वर्ष के उम्र में भी वह भोलेनाथ को जलाभिषेक करने जा रही है। साथ ही कृष्ण बाबा ने बताया कि वह विश्व के सभी तीर्थ स्थलों का पैदल और साइकिल से दर्शन कर चुकी है। साथ ही कृष्णा बम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को जो व्यवस्था जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष देखने को मिलता था, वह व्यवस्था इस बार नदारद दिख रही है। उत्साह से लबरेज बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने जा रही हैं।