रांची में शातिर चोर बेखौफ : डोरंडा थाना क्षेत्र में एक साथ तीन दुकानों को बनाया निशाना,मंदिर के दानपेटी से भी उड़ाए पैसा

Edited By:  |
ranchi mein saatir chor bekauf ranchi mein saatir chor bekauf

रांची: राजधानी रांची में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस क चुनौती दे रहे हैं. चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला डोरंडा थाना क्षेत्र का है. जहां शातिर चोरों ने तीन दुकानों के साथ-साथ चित्रगुप्त मन्दिर को भी निशाना बनाया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना इलाके में चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में रखे कैश और कीमती समानों पर हाथ साफ कर दिया. इतने पर भी जब शातिर चोरों का मन नहीं बढ़ा तो मंदिर में भी धावा बोला.मंदिर की दानपेटी के साथ दुकानों में रखा कैश और कीमती समान लेकर चलते बने. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.लोगों का कहना है कि आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है ऐसे में इस पर नकेल कसना जरूरी है.