'X' हैंडल पर पोस्ट : दावोस में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने पर मंत्री इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन का जताया आभार

Edited By:  |
'X' handle par post 'X' handle par post

रांची: दावोस में झारखण्ड को प्रभावशाली रुप से प्रतिनिधित्व कर रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मुलाकात की. इस दौरान इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को दावोस में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दी.

उन्होंने सोशल मीडिया X हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि दावोस जैसे वैश्विक मंच पर झारखंड का नेतृत्व करना और पहली बार किसी आदिवासी मुख्यमंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नेतृत्व किया जाना यह केवल उपलब्धि नहीं,बल्कि पूरे झारखंड के स्वाभिमान का प्रतीक है.

इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सशक्त नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और अनुभव को झारखंड में विकास की नई लहर बताया. साथ ही राज्य में हो रहे निवेश, रोजगार श्रृजन, टेक्नोलॉजी, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो रहे विकास को सराहा.

वहीं, मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल नकारात्मक राजनीति तक सीमित है, लेकिन जनता सब देख और समझ रही है. समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष को करारा जवाब मिलेगा. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निडर होकर राज्य का विकास की ओर आगे बढ़ाने की बात कही है.