JHARKHAND NEWS : कोयलांचल में भीषण गर्मी से लोग बेहाल

Edited By:  |
KOYLANCHAL MEN BHISHAN GARMI SE LOG BEHAL KOYLANCHAL MEN BHISHAN GARMI SE LOG BEHAL

धनबाद:कोयलांचल में भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। झरिया में लोगों का हाल और भी बुरा है खासकर भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. जमीन के नीचे धधकती आग औऱ जहरीली गैस रिसाव के बीच लोग जिंदगी काटने को विवश हैं. पहले यहां कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है.जहरीली गैस से लोग बीमार हो रहे हैं.अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर झरिया मास्टर प्लान के तहत कई बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पहल की गई जिसमें कुछ लोगों को बेलगड़िया में बसाया भी गया. बावजूद अभी भी लगभग हजारों घर मौत के साए में जी रहे है. अब तो हालात ऐसी है की अब इनकी सुध लेने वाला ना तो सरकार और ना ही जिला प्रशासन.