कोयलांचल में मानवता शर्मसार : प्रेमी की हैवानियत, नाबालिग प्रेमिका के साथ खुद रेप कर 5 दोस्तों को सौंपा, गैंगरेप का वीडियो भी बनाया

Edited By:  |
KOYLANCHAL DHANBAD ME GANG RAPE KOYLANCHAL DHANBAD ME GANG RAPE

धनबाद : कोलायंचल धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. धनसार थाना क्षेत्र में एक चौदह वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका बहला कर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर प्रेमी युवक ने अपनी नाबालिक प्रेमिका को अपने छह दोस्तों को सौप दिया. सभी ने एक एक कर नाबालिक युवती के साथ सभी सामूहिक दुष्कर्म कर उसे रोड पर बेसुध छोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद धनसार थाना पुलिस ने करवाई करते हुए नाबालिक युवती को SNMMCH में भर्ती कराया, जहा इलाज चल रहा है. नाबालिग किशोरी ने धनसार थाना में नाबालिग प्रेमी, चंदन कुमार साव सहित सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. नाबालिग युवती के साथ प्रेमी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. शिकायत के बाद पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वही बाकीं आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुट गई है.

पीड़ित नाबालिक युवती का मेडिकल जांच के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया है. बताते हैं कि दूसरे थाना क्षेत्र में रहती है और युवती की माता पिता नहीं है. आरोपी चंदन साव पहले प्रेम-प्रसंग में शादी का झासा देकर अपने एक दोस्त के साथ युवती को एक बंद घर में ले गया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. और पीड़ित युवती को अपने पांच बालिग दोस्तों को सौंप दिया. जहां सभी ने सोमवार की रात एक झाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो वहां का दृश्य देख अचंभित हो गए. एक युवक दुष्कर्म कर रहा था तो दूसरा उसका वीडियो बना रहा था. स्थानीय लोगों को देख सभी भाग निकले, पर चंदन का मोबाइल वहीं गिर गया. जिसमें दुष्कर्म की वीडियो बनाई गई थी. धनबाद CWC ने घटना पर संज्ञान लिया और घटना में शामिल सभी आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट