पलामू में उफान पर कोयल नदी : प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, नदी का उफान देखने के लिये लग रही भीड़
Edited By:
|
Updated :03 Aug, 2024, 07:03 PM(IST)
पलामू : झारखंड के पलामू में दो दिनों से बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मेदिनीनगर के कोयल नदी में बाढ़ आ गया है. शहर के निचले इलाके में बाढ़ का पानी से लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कोयल नदी में बाढ़ आने से कोयल नदी के तट पर पानी ऊपर तक आ गया जिससे खतरा बना हुआ है.
वहीं दूसरी ओर काफी संख्या में शहरवासी नदी का बाढ़ देखने पहुंचे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। हालांकि बार-बार पुलिस प्रशासन लोगों को आगाह कर रही है कि सावधानी बरते एक दशक बाद इस तरह के हालात कोयल नदी का बना हुआ है। पलामू प्रशासन ने भी पूरी तरह से अलर्ट जारी किया है फिर भी कुछ लोग कोयल नदी के पूल से झालंग लगाकर स्टंट दिखाते हुए नजर आ रहे है। वही जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.