कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार : अपराधियों के पास से 2 देशी कट्टा,जिंदा कारतूस,बाइक और फर्जी आधार कार्ड बरामद
पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना और छतौनी थाना की पुलिस ने कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक बाइक और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूटपाट और छिनतई के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस राज्य के अन्य जिलों से इन बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी लेने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि तीनों अपराधी कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियों ने मोतिहारी,बेतिया, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर समेत राज्य के कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार अपराधियों में रोहन यादव,दीप ग्वाला और अभय कुमार शामिल है। जिनके मोतिहारी शहर में आने के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर शहर के राजा बाजार और बैंक रोड में छापेमारी की गई। इसी दौरान कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।