कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी खराबी : प्लांट में 2 यूनिट की जगह 1 यूनिट से हो रहा उत्पादन, कई जिलों में है बिजली संकट

Edited By:  |
koderma tharmal power plant mai takniki kharabi koderma tharmal power plant mai takniki kharabi

कोडरमा : खबर है कोडरमा की जहां कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के एक यूनिट में आई तकनीकी खराबी की वजह से कोडरमा समेत डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गया है. कोडरमा समेत हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो आदि जिलों में 10 से 12 घंटे की लोड सेडिंग की जा रही है.


कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500- 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता था. फिलहाल प्लांट के एक यूनिट से ही 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके कारण कोडरमा समेत राज्य के कई जिलों में बिजली संकट गहराने लगा है. डीवीसी के तकनीकी अधिकारी और कर्मी प्लांट के एक यूनिट के बॉयलर के ट्यूब में हुए लिकेज को ठीक करने में जुटे हुए हैं. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया जाएगा और बिजली उत्पादन सामान होने की संभावना है.


Copy