BIHAR NEWS : जानिए सीट शेयरिंग को लेकर विधायक दल के नेता अजय कुमार ने क्या कहां...


पटना:-सीपीआईएम के विधायक दल के नेता अजय कुमार ने सीट शेयरिंग को लेकर के कहा कि चुनाव है तो बैठक होनी ही चाहिए. किसको कहां पर सीट देनी है यह बैठक से पता चलेगा. जीतना है तो उसके लिए तो बैठक होगी, मंथन होगी ही,उसमें कोई दिक्कत नहीं है. सभी दल के बीच में तीन राउंड की बात हो चुकी है और लगभग तय हो चुका है. अब सिर्फ इस बात को देखा जा रहा है कि पहले आपको कहां दिए थे आप कहां से लड़े थे. आप कहां पर कमजोर पर गए, अभी आप कहां मजबूत हैं. इस बात को लेकर के विमर्श चल रही है और यह भी आज रात तक खत्म हो जाएगा. कल आप लोगों के सामने सभी बातें रख दी जाएगी.
मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं इसको लेकर के कांग्रेस स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है,इस पर लेफ्ट की क्या राय है इसको लेकर के अजय कुमार ने कहा कि मामला मुकेश सहनी और उन लोगों का है अगर हमसे पूछे तो मैं बता दूं कि मुझसे अभी तक इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है. महागठबंधन की कमेटी बनी हुई है उसमें इस बिंदु पर अभी तय नहीं हुआ है.
सीपीआईएम पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर के अजय कुमार ने कहा कि सीट हम लोगों ने इस बार सीट को बढ़ाने के लिए कहा है. जितना बढ़ा सकते हैं जितना लड़ सकते हैं उन सब चीजों को देख करके वह सब लगभग तय हो चुका है। जल्द ही सबको पता चल जाएगा।
पशुपति पारस क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर के अजय कुमार ने कहा कि पशुपति पारस राष्ट्रीय अध्यक्ष है अपने दल से वह लड़े या ना लड़े उनके पार्टी के लोग तो लड़ेंगे ही. पशुपति पारस ने महागठबंधन के साथ बातचीत किया है और उनको इतजार करने के लिए बोला गया है. अब उनको कितना सीट दिया जाएगा यह तय अब तक तय नहीं हुआ है,क्योकि राजद और कांग्रेस को सीट देना है. लेफ्ट पार्टी को सीट नहीं देना है लेफ्ट पार्टी का सीट लेना है. सीधी बात है कम पर लड़ रहे हैं तो हम सीट कहां से छोड़ेंगे.कल से नामांकन शुरू हो रहा है तो क्या आज शाम तक सीट शेयरिंग हो जाएगी, इसको लेकर के अजय कुमार ने कहा कि हमें लगता है रात तक हो जाएगी और कल तक अनाउंसमेंट कर दी जाएगी.
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं इसको लेकर के अजय कुमार ने कहा कि चिराग जैसा अवसरवादी नेता कौन होगा। मैं आपको कह रहा हूं थोड़ी भी आंख में पानी रहती चिराग पासवान जी को तो याद करते कि किस तरह से उनके दिल्ली के घर को खाली करवाया गया, उनके पिताजी के फोटो को फेंक दिया गया, अंबेडकर के फोटो को फेंक दिया गया था.
मुकेश सहनी भी पिछले चुनाव मे कह रहे थे की पीठ में छुड़ा मर गया था तो इसको लेकर के अजय कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि छोड़िए छुरा मारा गया था तो हम बुलाने गए थे क्या. उप मुख्यमंत्री का पद हम तय करेंगे. अभी मांगने का क्या सवाल है हम लोग बैठेंगे उसके बाद तय करेंगे. सब कुछ एक साथ होगा सीट के साथ उसकी भी अनाउंसमेंट करेंगे. सीएम, डिप्टी सीएम विभाग के बाद मंत्री जिसको क्या बनना है तय होगा।
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट