किन्नर बॉबी से हारा BJP कैंडिडेट : दिल्ली MCD चुनाव में पहली किन्नर उम्मीदवार की हुई जीत

Edited By:  |
kinnar bobby mcd election jeet kinnar bobby mcd election jeet

PATNA- दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बार एक किन्नर उम्मीदवार ने भी जीत का परचम लहराया है। विजयी उम्मीदवार का नाम बॉबी किन्नर बताया जाता है। आम आदमी पार्टी ने उसे सुलतानपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था।

ताजा अपडेट के अनुसार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुर ए वार्ड 43 से विजयी परचम लहराया है। बॉबी किन्नर 38 साल की है। चुनाव लड़ने से पहले वह सामाजिक कार्यकर्ता रूप में लोगों के बीच काम कर चुकी है।

बताते चले कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व पार्षद का टिकट काटकर बॉबी किन्नर को एमसीडी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। उनके खिलाफ भाजपा ने एकता जाटव को टिकट दिया था, जिसे बॉबी किन्नर ने हरा दिया है। कहा जाता है कि 2017 में बॉबी किन्नर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और हार गई थी।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें...WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy