खुशखबरी : साहेबगंज-मनिहारी फेरी सेवा आज से शुरु, DDC ने की परिचालन की शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
khushkhabari khushkhabari

साहेबगंज : गंगा के रास्ते झारखंड के साहेबगंज से बिहार के मनिहारी जाने वाले लोगों के लिए साहेबगंज मनिहारी फेरी सेवा आज से शुरू हो गई है. यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. संचालन की व्यवस्था कन्हैया लॉजिस्टिक को दी गई है. उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर व फीता काट कर परिचालन की शुरुआत की.

इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि यात्री जहाज व मालवाहक जहाज का परिचालन होगा. मालवाहक जहाज के माध्यम से गाड़ियों के परिवहन के लिए अलग-अलग गाड़ियों के लिए अलग-अलग दर निर्धारित किया गया है. जबकि यात्री जहाज के माध्यम से चलने वाले यात्रियों के लिए साहेबगंज से मनिहारी व मनिहारी से साहेबगंज आने जाने के लिए 51 रुपए निर्धारित किए गया है. वहीं फेरी सेवा के माध्यम से मनिहारी जाने वाले यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक तो अब वे लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे और भाड़ा भी उन्हें मनमाना नहीं देना पड़ेगा. करीब 6 माह तक यात्री सेवा बाधित रहा था. इस दौरान अवैध तरीके से नाव का परिचालन किया जा रहा था. जहां यात्रियों द्वारा कहा गया कि ₹200 उन लोगों से भाड़ा वसूल की जाती थी. कई लोग तो स्टीमर की सुविधा नहीं देखकर नाव के माध्यम से गंगा में इस पार से उस पार नहीं करते थे वापस लौट जाया करते थे. लेकिन अब सभी लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.

साहेबगंज से अरबिन्द ठाकुर की रिपोर्ट--