खिलाड़ी जिला टीम के लिए होंगे चयनित : अटल स्मृति पार्क में कुश्ती संघ के पदाधिकारी और प्रबुद्ध गणमान्य द्वारा किया गया जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
khiladi jilaa team ke liye honge chayanit khiladi jilaa team ke liye honge chayanit

देवघर : देवघर के अटल स्मृति पार्क में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन कुश्ती संघ के पदाधिकारी और जिला के प्रबुद्ध गणमान्य द्वारा किया गया. कुश्ती दंगल के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ियों की पहचान राज्य से लेकर देश दुनिया में हो सके इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया.

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कई प्रखंड के लगभग 150 खिलाड़ी भाग लिए. इसमें प्रथम आने वाले खिलाड़ी का चयन जिला टीम के लिए किया जाएगा जो आगामी 14 से 16 तक गोड्डा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस तरह की प्रतियोगिता से प्रखंड स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ी को राज्य स्तर पर उभड़ने का अवसर मिलता है. आज प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों का खेल देख कर यही उम्मीद की जा रही है कि अब यहां के खिलाड़ी अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने की ओर अग्रसर है.