ऱिश्ता शर्मसार : खगड़िया में युवक ने अपने पिता और बहन की निर्मम हत्या कर दी..
Edited By:
|
Updated :04 Sep, 2022, 07:03 PM(IST)
Reported By:


खगड़िया-रिश्ते को शर्मसार करने वाली बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है..जहां एक सनकी युवक ने अपने पिता और बहन की निर्मम हत्या कर दी है.हत्या की यह वारदात नगर थाना इलाके के नव टोलियां की है.
मिली जानकारी के अनुसार रवीश नामक युवक ने धारदार हथियार से रेतकर बहन और पिता की हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है.स्थानीय ललोगों ने बताया कि मृतक उमेश रंजन दूसरी शादी करना चाहते थे.इससे उनका बेटा नाराज था.इस मामले को लेकर दोनो में विवाद हुआ जिसके बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी.वहीं पिता को बचाने आई बहन की भी हत्या कर दी.
हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.मौके पर FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर नमूना एकत्रित की है