खाद की काला बाजारी : यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सड़क पर उतरे किसान
बेगूसराय:खबर है बिहार के बेगूसराय जिले की जहां किसान यूरिया खाद की किल्लत को लेकर लगातार सड़कों पर उतरते रहे इसके बावजूद उनको पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है. किसान एक बार फिर खोदावंदपुर के मिर्जापुर चौक पर एसएच-55 को जाम कर खाद की मांग के लिए अड़े हैं.
किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद की आपूर्ति की गई है लेकिन जहां से वितरण होता है वहां न तो अधिकारी रहते हैं ना ही पुलिस. इस वजह से दिन भर इंतजार करने के बावजूद खाद नहीं मिलता है. दुकानदार किसानों को खाद न देकर अधिक दामों पर दूसरे जगह बेच देते हैं. इसी कारण नाराज होकर किसानों नेSH-55 को जामकर हंगामा किया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए और जाम को हटाया.
बताया जा रहा है कि लगातार यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं और हर बार प्रशासन के द्वारा खाद की आपूर्ति की बात कही जाती है लेकिन किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए.