KGF एक्टर के बर्थडे पर बड़ा हादसा : मृतक फैंन के परिजनों से मिले यश, एक्टर का पोस्टर लगाते हुए गई थी जान
DESK : कन्नड़ सुपरस्टार यश का सोमवार को जन्मदिन था। इस मौके पर देशभर में उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे और उनके लिए अपने अंदाज में कुछ न कुछ खास कर रहे थे। यश के फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी जश्न से कम नहीं होता है, लेकिन इस बार एक्टर के बर्थडे पर उनके फैंस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं हादसे की जानकारी होते ही एक्टर खुद मौके पर पहुंचे।
सुपरस्टार के जन्मदिन पर हादसा
यश के जन्मदिन पर हर साल की तरह इस बार भी फैंस काफी खुश थे। फैंस अपने-अपने अंदाज में कुछ न कुछ खास कर रहे थे। लेकिन एक्टर के जन्मदिन पर कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल इस दिन एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यश के तीन फैंस की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ये फैंस एक्टर के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे। इस घटना का जैसे ही यश को पता लगा वो मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।
यश ने कह दी बड़ी बात
हादसे के बाद यश ने मीडिया से कहा, “अगर आप जहां भी हैं, पूरे दिल से मुझे शुभकामनाएं देते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छा इशारा है। इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने जन्मदिन से डरने पर मजबूर कर देती हैं। इस तरह आप फैनडम नहीं दिखाते हैं। कृपया अपने प्यार का इज़हार इस तरह न करें। मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं। बैनर न लटकाएं, बाइक का पीछा न करें और खतरनाक सेल्फी न लें; मेरा इरादा अपने सभी दर्शकों और प्रशंसकों के लिए है कि मैं अपनी तरह जीवन में आगे बढ़ूं। अगर आप मेरे सच्चे प्रशंसक हैं, तो अपना काम पूरी लगन से करें, अपना जीवन अपने लिए समर्पित करें और खुश और सफल रहें। आप ही अपने परिवार के लिए सब कुछ हैं, आपका लक्ष्य उन्हें गौरवान्वित करना होना चाहिए।”