केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी पहुंचे बोकारो : इस्पात भवन में संयंत्र के लेआउट की ली जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
kendriye mantri hd kumar swami pahunche bokaro kendriye mantri hd kumar swami pahunche bokaro

बोकारो : केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय एच.डी.कुमारास्वामी एवं माननीय राज्य मंत्री, भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा बोकारो स्टील प्लांट के प्रथम दौरे पर 27 जनवरी को बोकारो पहुंचे. उनके साथ सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश भी बोकारो पहुंचे. दोनों केंद्रीय मंत्री के बोकारो आगमन पर हवाई अड्डा पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी सहित अधिशासी निदेशकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बोकारो दौरे के क्रम में सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय एवं केंद्रीय राज्य मंत्री, भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय ने इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम में संयंत्र के लेआउट की जानकारी ली. इसके बाद दोनों केंद्रीय मंत्री ने प्लांट भ्रमण के दौरान कोक ओवन एंड कोक केमिकल्स, सिंटर प्लांट-2 परियोजना स्थल, ब्लास्ट फर्नेस नंबर-2 एवं हॉट स्ट्रिप मिल जैसी प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्रालय एच.डी.कुमारास्वामी ने प्लांट भ्रमण के दौरान मेसर्स आइनॉक्स द्वारा निर्मित 2150 टन प्रतिदिन क्षमता के एयर सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन भी किया.

केंद्रीय मंत्री एच.डी.कुमारास्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि स्टील इंडस्ट्री भारतीय इंडस्टरीज की मजबूत रीढ़ है. उन्होंने स्टील इंडस्ट्रीज को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में स्टील उद्योग की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि स्टील के साथ बोकारो स्टील ने जो कोरोना कल में लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया है, वह भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.