केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ये क्या कह गए ? : हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंचे, SP से की फ़ोन पर बात
हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ते कानून व्यवस्था पर विवादित बयान दे दिया है। दरअसल हाजीपुर में बीते 22 जून को स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार प्रियदर्शी को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दिया था। वहीँ आज मृत स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों को सांत्वना देने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर पहुंचे थे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के बाद वैशाली एसपी से फोन पर बात की और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले अपराधियों ने शहर के हाजीपुर के सुभाष चौक पर स्थित नीलम ज्वेलर्स में लूटपाट के दौरान दुकान के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दियाा था।
वहीँ केंद्रीय मंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आखिर कब तक सूबे में ऐसा चलता रहेगा तो जवाब में मंत्री ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि बिहार बड़ा स्टेट है रोज कुछ ना कुछ घटते रहता है। अब आखिर सवाल यह उठता है कि केंद्रीय मंत्री कहना क्या चाहते है। बिहार के बढ़ रहे आपराधिक मामलो को वह भी दबी जुबान से स्वीकार रहे हैं।