कौशल उत्सव सह प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम : मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने युवाओं को योजनाओं से लाभान्वित होने का किया आह्वान

Edited By:  |
Reported By:
kaushal utsav sah placement drive karyakram kaushal utsav sah placement drive karyakram

लातेहार : झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में कौशल उत्सव सह प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल उपायुक्त हिमांशु मोहन ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का पौधा देकर स्वागत किया.



इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को श्रम विभाग से संबंधित जानकारी दी. साथ ही विभाग के योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया. वहीं उपायुक्त हिमांशु मोहन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेन्ट एवं कौशल विकास के तहत राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है. इसका लाभ सभी वर्ग के लोग उठायें. इस दौरान रोजगार को लेकर कई लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. वहीं कौशल विकास को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. जिसे मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया.