कटिहार व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश : 2 अपराधी अरेस्ट, पुलिस की छापेमारी जारी
कटिहार : बड़ी खबर है कटिहार से जहां कटिहार पुलिस ने बिस्किट व्यवसाई से हुए लूटकांड के महज 36 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर लिया है। लुटे गए रूपये भी बरामद कर लिया गया है। वहीँ मौके से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामला कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा इलाके का है जहां बीते दिनों बिस्कुट व्यवसाई से लूट कांड के मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए है साथ ही लूटे गए बीस हजार रुपए में से 7150 रुपए भी बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 36 घंटे के अंदर ही लूटकांड का खुलासा कर दिया है।
वही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी अपराधी उसी मोहल्ले के ही रहने वाले है। जिनमे 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया की इसमें एक टोटो चालक की भी मिलीभगत है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।