कटिहार पहुंचे CM नीतीश : पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के पिता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
katihar pahuche CM nitish katihar pahuche CM nitish

कटिहार : बिहार के CM नीतीश कुमार शनिवार को दोपहर बाद कटिहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद के आवास पर जाकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की है। वहीँ मौके पर मौजूद पूर्व डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री सहित तमाम माननीय के आगमन पर उनका आभार जताया।



पूर्व डिप्टी CM सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के मिर्चाईबारी स्थित जीबी निकेतन आवासीय परिसर में आयोजित उनके पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए। CM के आगमन को लेकर कटिहार जिला प्रशासन के द्वारा पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी । वहीँ श्राद्ध कर्म में भाग लेने के उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला वापस सड़क मार्ग होते हुए मिर्चा बाड़ी समाहरणालय अंबेडकर चौक होते हुए बीएमपी स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान किया।