कटिहार में आम और शराब की लूट : पिकअप ने मारी पलटी, तो स्थानीय लोगों का जी ललचाया

Edited By:  |
Reported By:
katihar me sdk par bikhri aam aur sharab, lootne ki lagi hod katihar me sdk par bikhri aam aur sharab, lootne ki lagi hod

कटिहार : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ये बातें प्रशासनिक लोग अक्सर ही कहते हुए कहीं ना कहीं नजर आ ही जाते हैं लेकिन हक़ीक़त कुछ और ही है। आए दिन पुलिस के द्वारा सूबे के विभिन्न जगहों से शराब की बड़ी बड़ी खेप जब्त की जाती रही है। ताजा मामला सामने आया है कटिहार जिले से जहां सड़क पर बिखरे फलो के राजा आम और अंग्रेजी शराब कुछ और ही कहानी बता रही है।


मामला कटिहार के कदवा थाना का बताया जा रहा है जहां एक पिकअप वैन आम की खेप लेकर बंगाल से बिहार आ रही थी तभी इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी में पड़ी आम और आम के कर्तन के नीचे छुपा कर रखी गई शराब सड़क पर ही बिखर गई। पिकअप पलटते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों में आम और विदेशी शराब लूटने की होड़ मच गयी। लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी। जिसके हाथ में जितना शराब और आम आया लेकर चलते बने।


वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।