कटिहार में घर में ही मनाना होगा छठ : घर-घर पहुंचाया जायेगा गंगा जल, डीएम ने की ये अपील
कटिहार जिले के कई नदी, जलाशय, पोखर और ताल तलैया में यकायक जलवृद्धि की वजह से जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने सभी कटिहार वासियों को घर मे ही छठ मनाने की अपील किया है। घरों में ही छठ करने की अपील की है। साथ ही घर तक सभी छठव्रतियों को मुफ्त गंगा पहुंचाया जाएगा।
इसको लेकर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 06452 242400 है। इस फोन नम्बर पर कोई भी छठव्रती फोन कर अपने घर पर गंगा जल मंगा सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि सभी छठव्रतियों को उनके घर तक गंगा जल पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले के 375 घाटों पर छठ मनाया जा रहा है। जिसमे दो दर्जन से अधिक खतरनाक छठ घाट को चिन्हित किया गया है, जहां पर श्रद्धालुओं से छठ मनाने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी भीड़भाड़ वाले छठ घाटों पर कोरोना जांच और वेक्सिनेशन कैम्प भी लगाया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले लोग जिन्होंने वेक्सिनेशन नहीं लिया है वे छठ घाट पर भी जांच कराकर वेक्सिनेशन करा सकते हैं।