कटिहार में भगवान भास्कर महोत्सव शुरू : डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मैथिली ठाकुर ने जीता लोगो का दिल
Edited By:
|
Updated :10 Nov, 2021, 07:12 PM(IST)
कटिहार में आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बीएमपी 7 के मैदान में भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथली ठाकुर और उनकी टीम थी। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथली ठाकुर द्वारा द्वारा गाये गए। छठ पूजा के गीतों ने ऐसा शमा बाँधा की कार्यक्रम में उपस्थति दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
कटिहार में ये मैथली ठाकुर का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम था और मैथली खुद भी कटिहार आ कर खुद बेहद खुश लग रही थी। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने शाल देकर मैथली ठाकुर का सम्मान किया। जिला प्रसाशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के तमाम पदाधिकारी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।