कटिहार का गोगाबिल झील रामसर साइट में शामिल : विश्व के मानचित्र पर हुआ अंकित, साइबेरियन पक्षियों से गुलज़ार हुआ कटिहार का गोगाबिल झील
कटिहार : बिहार पर्यटन के लिए एक अच्छी खबर है. कटिहार के गोगाबिल झील को अब रामसर स्थल में जगह मिली है. बिहार के छट्ठा और देश का 94वां अंतरराष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड के रूप में कटिहार के मनिहारी स्थित गोगाबिल झील को रामसर साइट में शामिल किए जाने से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की नजरिया से एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
गंगा और महानंदा नदी के आंचल के लगभग 86.63 हेक्टर क्षेत्र में फैले इस क्षेत्र में अब भी लगभग 30 से अधिक विदेशी प्रजाति और 60 से अधिक भारत के अलग-अलग क्षेत्र की पक्षियां नवंबर से फरवरी तक के महीने में देखने को मिल जाता है. हालांकि पहले इसकी संख्या और ज्यादा हुआ करता था, जिलाधिकारी ने कहा कि यह कटिहार के लिए उत्साहवर्धक खबर है और इस स्थल को अब आगे और विकसित किया जाएगा. वहीं कटिहार गोगाबिल झील डेवलपमेंट से जुड़े समिति के फाउंडर मेंबर डॉ. राज अमन सिंह कहते हैं कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कटिहार के गोगाबिल झील को पहचान मिल गया है. वो लोग लगातार इसके प्रयास में थे और पहले से ही ये पक्षी विहार अभ्यारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. अब रामसर साइट में इसकी जगह मिलने से इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. यह कटिहार के साथ-साथ पूरे बिहार के पर्यटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट--





