कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट : वार्डन पर लगा मारपीट का आरोप, BDO ने आरोपी वार्डन को तत्काल पद से किया मुक्त

Edited By:  |
Reported By:
kasturba vidyalaya mai chhatraon ke saath marpit kasturba vidyalaya mai chhatraon ke saath marpit

गिरिडीह : जिले के सरिया प्रखंड में संचालित कस्तूरबा विद्यालय के नौवीं और बारहवीं क्लास की छात्राओं के साथ वार्डन के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. छात्राओं ने वार्डेन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कुछ बच्चियां घायल हो गई.

बताया जा रहा है कि सरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा स्कूल की 12वीं और 9वीं की छात्राएं होली खेल रही थी. सभी बच्चियां खेलकूद करते हुए एक दूसरे को रंग लगाकर होली मना रही थी. लेकिन वार्डन के द्वारा मना करने पर भी बच्चियां होली खेलती रही. इससे आक्रोशित होकर विद्यालय की प्रभारी वार्डन अंशु ने छात्राओं की पिटाई कर दी. इसमें कुछ बच्चियां घायल हो गई है. घटना के बाद इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे. इस दौरान बीडीओ ने आरोपी वार्डन को तत्काल पद से मुक्त करते हुए दूसरे सीनियर शिक्षक को वार्डन का प्रभाव दे दिया है और मामले की जांच का आदेश दिया है.

वहीं जब वार्डेन से बच्चियों को पिटाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं बच्चियों को नहीं मारा है. मैं बच्चियों को अनुशासन में लाने की कोशिश कर रही थी. मैंने बच्चों को नहीं मारा है.