कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की मौत पर हंगामा : वार्डन पर कई गंभीर आरोप, DSE ने कहा- दोषियों पर होगा विभागीय और कानूनी कार्रवाई

Edited By:  |
kasturba vidyalaya ki chhatra ki maut per hangama kasturba vidyalaya ki chhatra ki maut per hangama

देवघर : देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन पर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल बेटी के बीमार होने की सूचना पर पहुंचे परिजन को छात्रा से मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद छात्रा की हालत गंभीर होने की स्थिति में परिजन को उसे घर ले जाने का आदेश दिया. लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई. घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है.

कस्तूरबा विद्यालय के सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत की सूचना पर जब जिला शिक्षा अधीक्षक विद्यालय पहुंचे तो बच्चियों ने कई बड़े मामले का खुलासा कर दिया. बच्चियों ने बताया कि वार्डन के द्वारा छात्राओं से खाना बनाने से लेकर टॉयलेट साफ करने तक का कार्य करती थी.

स्कूल की बच्चियों ने डीएसई से कहा सर और मैडम हमलोगों से खाना ही नहीं पकवाती है. टॉयलेट भी साफ करवाती है. जब छात्राओं ने जिला शिक्षा अधीक्षक के सामने खोली पोल तो सभी के होश उड़ गए.

देवघर के देवीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत सातवीं कक्षा की छात्रा का संदेहास्पद मौत पर मची बबाल के बीच जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार जांच के लिए जब विद्यालय पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने डीएसई को घेर लिया और विद्यालय की वार्डन और शिक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्राओं ने बताया कि कैसे उनके साथ अत्याचार किया जाता है. किसी छात्रा ने कहा कि उनसे आटा गूंथवाया जाता है, तो किसी ने कहा कि रोटी बनवाई जाती थी. छात्राओं ने कहा सर व मैडम हमलोगों से टॉयलेट साफ करवाती है.

छात्राओं ने जब कस्तूरबा की वार्डन और शिक्षिका की पोल खोलने लगी तो डीएसई भौचक हो गए. सभी की बात सुनकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने दोषियों पर विभागीय कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

वहीं घटना के बाद प्रशासन ने बीमार बच्चियों का इलाज करवा रही है.

.