Kashish न्यूज़ के 11 साल बेमिसाल : न्यूज़ रूम में मना जश्न, देखिये खास तस्वीरें

Edited By:  |
Kashish news ke 11 saal bemisal Kashish news ke 11 saal bemisal

पटना : खबर है पटना से जहां कशिश न्यूज़ बिहार - झारखंड ने सफलता के 11 साल पूरे किये हैं। इस मौके पर पटना और रांची स्थित कार्यालय में केक काट कर जश्न मनाया गया। न्यूज चैनल के पहले दिन से जुड़ने वाले सदस्य कपिल जी ने केक काट कर इस मौके को खास बना दिया। कार्यक्रम में चैनल के संपादक संतोष सिंह , ब्यूरो चीफ अशोक मिश्र न्यूज़ कोर्डिनेटर दीपक प्रियदर्शी के साथ न्यूज़ रूम के तमाम सदस्य मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन हमारे चैनल के सीनियर एंकर अमित सिंह ने किया।

हम झुके नहीं... हम रुके नहीं, हर खबर की है खबर...हर खबर का भी असर, दशक से मिला दर्शकों का मन...जन-गण-मन, कशिश न्यूज़...बढ़ते कदम। निष्पक्ष पत्रिकारिता की मिसाल TRP नहीं हम जीतते हैं विश्वास। इस विश्वास के साथ हमने अपने संकल्प को दोहराया कि हम आम जान की आवाज बनें रहेंगे। इन 11 सालों में हमने टीवी से लेकर सोशल मीडिया चैनल तक का सफर पूरा किया।

कशिश न्यूज के शानदार 11 साल ,बुलंदियों और पत्रकारिता की नई ऊंचाईयों के ग्यारह साल, अतीत की चुनौतियों को वर्तमान अवसर में बदलने के शानदार 11 साल जहां हमने सामाजिक सरोकारों से मतलब तो रखा ही, साथ ही लोगों की आवाज बनने का भी गौरव हासिल किया। अपनी स्थापना के 11 साल पूरे होने के सिलसिले में पटना कशिश के दफ्तर में कशिश परिवार के साथियों ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर उपलब्धियों के लिए मुबारक बाद दी है ।

दरअसल हमने लोगों की दबी आवाजों को उठाकर अपने जिम्मेदारियों का पालन किया है। आज ही के दिन 26 जनवरी साल 2011 को एक नई सोच..एक नई चमकती उम्मीद को लेकर कशिश न्यूज का अवतरण हुआ था। सर्वश्रेष्ठ कशिश परिवार का सदस्य होने के नाते आज हम सबों को गर्व है कि जिस मकसद के लिए कशिश न्यूज का पदार्पण हुआ उस मकसद को आज हमारा पूरा कशिश न्यूज परिवार बखूबी जिम्मेदारियों के साथ निभा रहा है और भविष्य में भी निभाएगा।