कोल्हान की कहानी.. : कशिश न्यूज के खास कार्यक्रम में जुटे दिग्गज.. झारखंड के इतिहास और विकास पर चर्चा..
Desk:-चाईबासा में कशिश न्यूज की खास पेशकश कोल्हान की कहानी का आयोजन किया गया...इस दौरान शहर के नामी गिरामी होटल में शहर के लोगों के बीच कोल्हान की परेशानियों और खासकर चाईबासा शहर के लोगों को सुविधाओं की कमी से हो रही दुश्वारियों को लेकर सवाल जवाब का दौर चला...
.मंच पर माइक संभाले कशिश न्यूज के संपादक अशोक कुमार मिश्र ने जनता के तीखे सवालों की बौछार की..लोगों की समस्याएं सुनने और उनकी समस्याओं का सामाधान के मकसद से कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने उनके सवालों के जवाब दिए और लोगों की समस्याओं को बड़ी ही ध्यान से सुना...वहीं कार्यक्रम के दौरान सभागार में बैठे लोगों ने भी मधु कोड़ा से सीधे सवाल किए और समस्याओं के बारे में खुलकर बात की...मंच से सवालों का जवाब देते हुए मधु कोड़ा ने स्वीकार किया कि कोल्हान इलाके में लोगों को वैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं...और समस्याओं से राहत दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है...बता दें कि पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा कांग्रेस से सांसद हैं औ इसी इलाके का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
वहीं चक्रधरपुर के जेएमएम विधायक सुखराम उराँव ने हेमंत सरकार की तरफ से कोल्हान समेत पूरे राज्य में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की.कशिश न्यूज के सवाल का जवाब देते हुए सुखराम ने कहा कि हेमंत सरकार के मुख्यमंत्री बनने के दो तक कोरोना का कहर रहा..जिस वजह से थोड़ी परेशानी हुई..अभी बीजेपी हेमंत सरकार को परेशान कर रही है..इसके बावजूद वे ऐतिहासिक काम कर रहें हैं जिसका असर आनेवाले दिनों में दिखेगा.