कार्डधारियों ने PDS दुकानदार के खिलाफ खोला मोर्चा : कहा, निलंबित दुकानदार के खिलाफ DC के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
karddhariyon ne pds dukandaron ke khilaf khola morcha karddhariyon ne pds dukandaron ke khilaf khola morcha

देवघर : जिले के रामुडीह पंचायत मुख्यालय में ग्राम के राशन कार्ड धारी ने पीडीएस दुकानदार गणेश दास के खिलाफ विरोध किया है. ग्रामीणों ने दुकानदार पर पिछले तीन माह का राशन गबन करने और विभाग द्वारा बिना कार्रवाई और जांच किए पुनः इसको बहाली करने का आरोप लगाया है.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि गणेश दास पिछले चार माह से राशन गबन के मामले में निलंबित है और साथ ही आरोप लगाया कि निलंबित दुकानदार गणेश दास सभी कार्ड धारी का तीन माह का राशन गबन कर लिया है जो आज तक नहीं मिला और विभाग द्वारा बिना कार्रवाई और जांच किए पुनः इसको बहाली कर रहा है. इसको लेकर कार्डधारी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. अगर विभाग गलत तरीके से बहाल करता है तो सभी ग्रामीण डीसी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कई बार देवघर जिला को पत्र के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है. ऐसे में अगर गवन करने वाले पीडीएस संचालक को फिर से कमान सौंपी जाती है तो दोबारा ग्रामीणों के हक का अनाज का गबन किया जाएगा.


Copy