कन्या पूजन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल : कहा- बेटियों को शस्त्र चलाने की प्रशिक्षण देने की जरूरत

Edited By:  |
Reported By:
kanya pujan samaroh me shamil huye rajyapal kanya pujan samaroh me shamil huye rajyapal

गया : शहर के आजाद पार्क मैदान में आज 1001 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया. नवरात्रि के अष्टमी तिथि को इस कन्या पूजन समारोह का आयोजन सेवा भारती के द्वारा किया गया. जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इनके अलावे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर 11 कन्याओं का पूजन राज्यपाल, पूर्व सीएम एवं मंच पर बैठे उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया. वही अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने सेवा भारती के कार्यों की सराहना की. साथ उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोगों की आदत हो गई है, सनातन धर्म की निंदा करना. सुबह उठकर इस काम में लग जाते हैं, लेकिन उन्हें पूछा जाना चाहिए की आपके परिवार में क्या इस तरह बेटियों को सम्मान देने की परंपरा है ?

उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ कन्या पूजन तक ही नहीं सीमित रहना चाहिए बल्कि बेटियों को शस्त्र चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि वह समाज में निर्भीक होकर घूम सके. उन्होंने कहा कि जरा आप सोचिये कि क्या आपकी बेटियां सुरक्षित है ? समय आ गया है उन्हें मजबूत करने की. सिर्फ कन्या पूजन करने से काम नहीं होगा बल्कि उन्हें मजबूत बनाना होगा और इसके लिए उन्हें शस्त्र चलाना सिखाना होगा.

इस कार्यक्रम में शिव कैलाश डालमिया, इंजीनियर अवधेश कुमार, प्रमोद भदानी, संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा,भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ. मनीष मिश्रा, संतोष सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


Copy