कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला : कहा- भाजपा केवल खोखले वादों और दिखावे की राजनीति में करती विश्वास

Edited By:  |
kalpana soren ne kendra sarkaar per kiya tikha hamla kalpana soren ne kendra sarkaar per kiya tikha hamla

NEWS DESK : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को भवनाथपुर,विशुनपुर,मंझगांव,और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित विशाल जनसभाओं में केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झारखंड की अस्मिता,संस्कृति और संसाधनों पर भाजपा की गंदी नजर हैऔर यह समय है कि झारखंड के लोग अपने राज्य और अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हों.

कल्पना सोरेन ने लोगों को याद दिलाया कि झारखंड सरकार ने उनके हितों को हमेशा प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन सरकार ने हजारों लोगों का बिजली बिल माफ किया,मंईयां सम्मान पेंशन,राशन,और विदेश में पढ़ाई के लिए विशेष योजनाओं को लागू कर झारखंड की जनता को राहत दी है. हेमंत सोरेन एकमात्र नेता हैं,जो झारखंड के लोगों की तकलीफों में उनके साथ खड़े हैं.”

उन्होंने जनता को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा, “आज हम अपनी पहचान और भाषा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी मातृभाषा और संस्कृति से अनभिज्ञ लोग,जो बाहर से आकर यहाँ प्रचार कर रहे हैं,झारखंड के असली मुद्दों से पूरी तरह कटे हुए हैं. भाजपा को झारखंड के संसाधनों और खनिज संपदा पर कब्जा करने की लालसा है,और वह झारखंड के अधिकारों को दबाना चाहती है.”

कल्पना सोरेन ने भाजपा की कथनी और करनी के अंतर पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा केवल खोखले वादों और दिखावे की राजनीति में विश्वास करती है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि झामुमो झारखंड के मूल मुद्दों—रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य,और महिला सशक्तिकरण के लिए संजीदगी से काम कर रहा हैऔर हेमंत सोरेन ही वह नाम हैं जो इन सभी मुद्दों पर जनता के साथ खड़े हैं.

जनसभाओं में उमड़े विशाल जनसमूह ने कल्पना सोरेन के प्रति विश्वास और झामुमो के प्रति समर्थन को दर्शाया. उन्होंने झारखंड के विकास,सम्मान और संसाधनों की रक्षा के लिए झामुमो को समर्थन देने की अपील की,ताकि झारखंड के लोगों के हितों और अधिकारों को संरक्षित किया जा सके.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--