चतरा से कालीचरण सिंह को निर्णायक बढ़त : जीत के करीब पहुचते बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न, बम-पटाखे देख बौखलाए केएन त्रिपाठी

Edited By:  |
Kalicharan Singh wins from Chatra Kalicharan Singh wins from Chatra

चतरा मे भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के निर्णायक बढ़त के बाद मतगणना केन्द्र के समीप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता बैंड-बाजे के साथ बम और पटाखा फोड़कर जीत का जश्न मनाने लगे हैं. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह 12वें राउंड तक करीब 1 लाख 25 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से आगे चल रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओ के जश्न को देख बौखलाए कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने जश्न के आड़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं और कालीचरण सिंह के समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर नाराज कांग्रेस प्रत्याशी ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार और पुलिस के जवानो के साथ भी उलझ गये. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मामले की शिकायत जाले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप से भी की है