कहा प्रधानमंत्री का क़दम अभिनंदनीय : CM योगी ने वन रैंक वन पेंशन के रिवीज़न को बताया अभिनंदनीय
Edited By:
|
Updated :24 Dec, 2022, 02:31 PM(IST)
Reported By:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वन रैंक वन पेंशन' योजना के रिवीज़न को एक अभिनंदनीय क़दम बताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा की इससे 25 लाख सैनिकों और उनके परिजनों को लाभ पहुंचेगा.
'वन रैंक वन पेंशन' योजना की रिवीज़न को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी मिल गई है. इसे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का अभिनंदनीय क़दम बताया है.
उन्होंने कहा की इस योजना के तहत रक्षा बलों और उनके पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में रिवीज़न को मंज़ूरी मिल गई है. और इसके तहत 25 लाख सैनिकों और उनके परिवार जनों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री का एक अभिनंदनीय क़दम बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर डल से योजना की मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है.