JPSC ने कट ऑफ किया जारी : साथ ही अभ्यर्थियों के उठाये 20 आपत्तियों के जवाब भी...
Edited By:
|
Updated :25 Nov, 2021, 07:24 PM(IST)
Reported By:
झारखंड लोकसेवा आयोग ने सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के बाद उठ रहे सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम पर उठाये गये 20 आपतियों के जवाब भी दिए हैं.
आयोग की ओर इस बाबत सूचना जारी कर दी गयी है.
आयोग की सूचना के मुताबिक
अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 260 अंक,
एसटी का कट ऑफ 230 अंक,
एससी का कट ऑफ 238 अंक
इबीसी (एनेक्चर वन) का कट ऑफ 252 अंक,
बीसी (एनेक्स्चर टू ) का कट ऑफ 252
और
इडब्लूएस कैटेगरी का कट ऑफ 238 अंक बताया है.