Bihar News : जेपी नड्डा ने लिया दरभंगा AIIMS निर्माणस्थल का जायजा, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
DARBHANGA : बिहार के दूसरे एम्स निर्माण को लेकर एक बार फिर कवायद तेज हो गयी है। नीतीश सरकार द्वारा एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 150 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स निर्माणस्थल का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहीं, जेपी नड्डा के निर्माणस्थल के निरीक्षण के बाद लोगों को अब ये उम्मीद है कि अब उनका दरभंगा एम्स का सपना पूरा हो सकेगा। गौरतलब है कि 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बिहार में दूसरा एम्स बनाने की घोषणा की थी। पांच साल बाद 2020 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट से दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी दी गई तो राज्य सरकार ने जमीन चिह्नित करने का काम शुरू किया।
पहले DMCH अस्पताल परिसर में एम्स बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने पास किया लेकिन बाद में राज्य सरकार ने पाया कि एक ही परिसर में दो-दो अस्पताल बनने से यह साधारण अस्पताल बनकर रह जाएगा, जिसके बाद राज्य सरकार ने शोभन बाइपास में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण का नया प्रस्ताव 7 दिसंबर 2023 को केंद्र को दिया था।
वहीं, राज्य सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) को रि-डेवलप की बात कह कर DMCH परिसर स्थित एम्स प्रस्तावित स्थल पर 2500 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए 2742.04 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। वहीं, अस्पताल का निर्माण हो जाने के बाद उत्तर बिहार के लिए ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।