'RJD मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल' : जेपी नड्डा ने आरजेडी का दिया नया नाम, लवली आनंद की सभा में कांग्रेस पर भी किया प्रहार
MOTIHARI : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिला में आने वाले चिरैया विधानसभा क्षेत्र के शिकारगंज पहुंचे। शिकारगंज स्थित सिरौना हाईस्कूल मैदान में शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया।
जेपी नड्डा ने RJD को दिया नया नाम
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कांग्रेस को सनातन और राष्ट्रविरोधी बताया जबकि आरजेडी का नया नामकरण कर दिया। उन्होंने आरजेडी को रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल बताया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद को जिताने की अपील की। वहीं, उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि जो नौकरी के बदले गरीब लोगों की जमीन लिखवा ली, वह आज नौकरी देने की बात करता है।
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर सीधा प्रहार
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट्राचारी, सनातन विरोधी और राष्ट्रविरोधी पार्टी है। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने शराब और दवा का घोटाला किया। वह बेल पर है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। इनका जेल और बेल का रिश्ता है। कांग्रेस राष्ट्रविरोधी भी है। जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगता है। अफजल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा हैं, का नारा लगाने वाले के साथ राहुल गांधी हाथ से हाथ पकड़कर खड़ा होते हैं और वैसे लोगों को ये लोकसभा चुनाव में कैंडिडेट बनाते हैं। इस दौरान शिवहर से NDA प्रत्याशी लवली आनंद ने भी 90 के दशक को याद करते हुए लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए।
इससे पहले हेलीकॉप्टर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के साथ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एनडीए नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर शिवहर की जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के अलावा, चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका विधायक पवन जायसवाल और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह के अलावा कई पूर्व विधायक और एनडीए नेता मौजूद रहे।