Bihar Politics : जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर फिर कसा तंज, कहा : हमारे विभाग का लोशन कर लें इस्तेमाल, ठीक रहता है दिमाग

Edited By:  |
Reported By:
 Jitan Ram Manjhi again takes a jibe at Lalu Prasad  Jitan Ram Manjhi again takes a jibe at Lalu Prasad

GAYA :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में एक बार फिर लालू यादव पर तंज कैसा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा नई-नई बात करते हैं, कुछ इधर-उधर की बात करते हैं लेकिन अपनी कही गई बातों को ही भूल जाते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है इसीलिए हमने कहा है कि हमारे खादी विभाग में लोशन होता है, जिसका इस्तेमाल करने से दिमाग ठीक रहता है और मजबूत होता है लिहाजा हमने कहा है कि वह लोशन का इस्तेमाल कर लें.

वहीं, जिले के बाराचट्टी की हम पार्टी की विधायक ज्योति मांझी द्वारा महाकुंभ स्नान के लिए दो दिनों की छुट्टी घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो हम उनसे बात करेंगे. जिन्हें महाकुंभ स्नान के लिए जाना होता है, वे स्वयं छुट्टी लेकर चले जाते हैं लेकिन अगर ऐसे में छुट्टी घोषित होती है तो वहां ऐसे ही ज्यादा भीड़ है, अगर छुट्टी दे दी जाए तो समझिए वहां स्थिति क्या होगी ?

उन्होंने कहा कि हम स्वयं 19 फरवरी को अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं.