जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई : मुफस्सिल थाना में अवैध माइनिंग व परिवहन को लेकर 6 ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज
पाकुड़: खबर हैपाकुड़ की जहां इन दिनों खनन माफियाओं ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री को बदनाम करने में लगे हैं. एक तरह जहां झारखण्ड के मुखिया हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट लगा कर अवैध माइनिंग व परिवहन पर रोक लगायें. वहीं दूसरी ओर पाकुड़ जिला में खनन माफिया बिना माइनिंग के गिट्टी लदे वाहनों को सेटिंग कर चेकपोस्ट में पार किया करते थे.
इसी बीच जिला प्रशासन की टीम सीओ आलोक वरण केशरी,खान निरीक्षक इंस्पेक्टर पिंटू सिंह,सीआई देवकांत सिंह ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास छापेमारी के दौरान गिट्टी लदे 6 ट्रक को जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में चालक फरार हो गया.
इस दौरान खान निरीक्षक इंस्पेक्टर पिंटू सिंह ने बताया कि जांच के लिए इन सभी गिट्टी लदे ट्रकों को रोक कर चालक द्वारा चालान मांग गया तो नहीं दिखा पाया और मौके पर फरार हो गया. वहीं इन सभी 6 ट्रकों में अवैध गिट्टी लदे परिवहन मामले पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.