बारिश और तेज आंधी ने मचाई तबाही : वज्रपात की चपेट में आये 9वीं क्लास के 3 छात्र, एक की मौत
बेड़ो, रांची :झारखंड की राजधानी रांची में रविवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. मौसम ने करवट ली तो लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत भी मिली. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में 25 मई तक गरज के साथ हल्की बारिश के आसार है. हालांकि रविवार दोपहर की बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन कईयों परिवार के लिये ये बारिश आफत लेकर भी आया.
वज्रपात की चपेट में आये 3 छात्र, एक की मौत
रातू थाना के तिलता टेंगरी में वज्रपात की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र झुलसने से जख्मी हो गये. मृतक छात्र चान्हो का रहनेवाला राज था. जबकि घायल छात्र की पहचान तिलता के श्रवण लोहरा और पुरियो रातू के रमेश लोहरा के रूप में की गई. दोनों घायलों को इलाज के लिये रिम्स में भर्ती कराया गया है. सभी आपस में दोस्त हैं. 9वीं कक्षा के छात्र हैं. तीनो तिलता टोंगरी रिंग घुमने गये थे. वज्रपात की चपेट में आने पर तीनों जमीन पर गिर गये. ग्रामीण ने तीनों को ईलाज के लिये रिम्स भेज दिया. रास्ते में हीं राज उरांव की मौत हो गयी.
तेज हवा में कई घरों के छप्पड़ उड़े, फसलों को नुकसान
रांची के नगड़ी और ईटकी क्षेत्र में बारिस के साथ आये तेज तुफान ने तबाही मचाई है. कई घरों के छप्पर उड़ गये. तेज हवा के झोके ने उनका आशियाना उजाड़ दिया. घर में रखे सारा सामान भिगने से बर्बाद हो गया गया. यही नहीं किसानों को भी भारी नुकसाना का सामना करना पड़ा. खेतों में तैयार फसल बर्बाद हो गये. तेज हवा की वजह से खेतों में लगी लत्तर और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ.