झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह : CM हेमंत सोरेन और स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो समारोह में हुए शामिल
रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन,विधायक प्रदीप यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत तमाम विधायकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
बता दें कि षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के मंगलवार की कार्यवाही समाप्ति के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित अन्य मंत्रीगण एवं सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के विधायकगण उपस्थित रहे. इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर पवित्र त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंडवासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने होली मिलन समारोह के उपरांत मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार निकट है,रंगों के इस त्योहार को हम सभी लोग उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी तथा राज्य सरकार की ओर से आपसभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आशा एवं उम्मीद करता हूं कि इस होली त्योहार के रंग-बिरंगे रंगों की तरह आपके जीवन में भी सुख,समृद्धि तथा खुशहाली आए. कामना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें एवं एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्योहार मनाएं.