JHARKHAND NEWS : ZOI बार में देर रात हंगामा, पुलिस ने डीजे जब्त कर मैनेजरों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : राजधानी रांची में बार संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, देर रात शहर के चर्चित ZOI बार में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर और ऑपरेशनल मैनेजर को हिरासत में ले लिया, इसके साथ ही मौके से डीजे सिस्टम भी जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार रात 12 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बज रहा था और नशे में धुत युवक-युवतियां डांस कर रहे थे, गाइडलाइन के उल्लंघन की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान जब युवक-युवतियों को बार से बाहर निकाला गया तो वे सड़क पर हंगामा करने लगे, पुलिस के रोकने पर भी वे नहीं माने और बलपूर्वक भिड़ गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बार संचालक द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है और संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजधानी के कई बारों में देर रात तक तेज साउंड में डीजे बजाना और शराब के नशे में हुड़दंग मचाना आम होता जा रहा है, जिस पर प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है।