झारखंड सचिवालय कर्मियों में खुशी : सचिवालय में कार्यरत मधुरिमा आज नजर आयेंगी KBC की हॉट सीट पर
Edited By:
|
Updated :18 Sep, 2023, 05:41 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखण्ड सचिवालय सेवा में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्यरत मधुरिमा आज सोनी TV के KBC कार्यक्रम में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ KBC खेलती नजर आयेंगी. मधुरिमा 2013 बैच की प्रशाखा पदाधिकारी हैं. मधुरिमा की इस उपलब्धि पर राज्य सचिवालय सेवा काफी खुश है. लोगों की मानें तो बिग बी के सामने केबीसी में हॉट सीट पर बैठना ही राज्य के लिए गौरव की बात है.
मधुरिमा ने केबीसी के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यदि आपको केबीसी में जाना है तो आप लगातार प्रयासरत रहिए. आपका प्रयास एक न एक दिन रंग जरूर लेगा एवं वहां का टीमवर्क काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है. केबीसी के टीमवर्क की तरह हमारा भी प्रयास होगा कि हम सब भी उसी प्रकार का टीमवर्क में कार्य करें.