सहरसा में निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : सेल्स टैक्स ऑफिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मी को 75000 घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
saharsa mai nigrani ki team ne ki badi karrawai saharsa mai nigrani ki team ne ki badi karrawai

सहरसा: बड़ी खबर सहरसा से है जहां विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर के एक ढाबे पर की गई.

मामला सिमरी बख्तियारपुर के टायर विक्रेता शंकर कुमार से जुड़ा है,जिनके अकाउंट सेटलमेंट को लेकर 70 हजार रुपये की मांग की गई थी. आरोप है कि संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के कहने पर चतुर्थ वर्गीय कर्मी (प्यून) द्वारा घूस की राशि ली जा रही थी. सेटलमेंट कराने का आश्वासन देकर कुल 75 हजार रुपये घूस तय की गई थी.

विजिलेंस टीम को इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर निवासी टायर दुकानदार सिराजुल हुदा,पिता नसीम उद्दीन,द्वारा शिकायत की गई थी. शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को घूस की रकम लेते ही पकड़ लिया.

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं,इस मामले में संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार पर भी घूस लेने का गंभीर आरोप लगा है. विजिलेंस टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट--